भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील का मामला अटका, टैरिफ पर अमेरिका नहीं मान रहा भारत की बात…

डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही ट्रेड को लेकर भारी लड़ाई चालू हो गयी। ट्रम्प ने दुनियाभर के लगभग हर देश पर टैरिफ बनाने का फैसला किया था, जिसमें चीन पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने की घोषणा की गयी। हलांकि कुछ समय बाद चीन और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ की लड़ाई सुलझ गयी।

लेकिन भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ का मसला अभी भी अटका हुआ है। अब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार अमेरिका 10 फीसदी टैरिफ को बनाए रखने पर अड़ा है जबकि भारत चाहता है कि कई सेक्टर्स में लागू 10 फीसदी टैरिफ को घटा कर शून्य कर दिया जाए।

दोनों देशों में तारीफ को लेकर न बन पाने की स्थिति में भारत की ओर से इस डील के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल ने अपना अमेरिकी दौरा और बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि 27 जून को अमेरिका के साथ अगले दौर की व्यापार वार्ता के लिए भारत की तरफ से मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल की अगुवाई वाला दल वाशिंगटन पहुंचा था। दोनों देशों के बीच अंतरिम व्यापार समझौते के लिए ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों की माने तो दोनों देशों के पक्षकार के आपस में बातचीत कर रहे हैं। नौ जुलाई से पहले इस समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले खबर आई थी कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की शर्तों को लेकर सहमति बन चुकी है और इसका ऐलान आठ जुलाई को किया जा सकता है। पर अब वापस इन ख़बरों ने भारत के लिए चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप