
MS Dhoni trademark: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस के बीच मशहूर उपनाम ‘Captain Cool’ को अब आधिकारिक रूप देने की दिशा में कदम बढ़ा लिया है. धोनी ने 5 जून को भारत सरकार के ट्रेडमार्क रजिस्ट्री पोर्टल के माध्यम से इस नाम का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन फाइल किया है.
क्यों कहा जाता है धोनी को ‘Captain Cool’?
एमएस धोनी को ‘Captain Cool’ कहे जाने की वजह है उनकी शांत और स्थिर सोच, खासकर दबाव के हालातों में… 2007 का T20 वर्ल्ड कप, 2011 का ODI वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंटों में भारत को विजेता बनाकर उन्होंने इस नाम को सार्थक किया है. मैदान पर उनकी चाल-ढाल और निर्णय लेने की क्षमता उन्हें बाकी कप्तानों से अलग बनाती है.
क्या ‘Captain Cool’ बन सकता है अगला CR7 या Air Jordan?
धोनी का यह कदम ब्रांडिंग की दिशा में बड़ा इशारा है. जैसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने CR7 और माइकल जॉर्डन ने Air Jordan को एक ग्लोबल ब्रांड में बदला है, वैसे ही ‘Captain Cool’ भी धोनी की कमर्शियल पहचान बन सकता है. विराट कोहली की तरह, जिन्होंने ‘one8’ नाम से कपड़े और रेस्टोरेंट ब्रांड लॉन्च किए हैं, धोनी भी इस नाम का इस्तेमाल लाइफस्टाइल, मर्चेंडाइज, गेमिंग या फिटनेस सेक्टर में कर सकते हैं.
क्या धोनी फिर से IPL खेलेंगे?
धोनी अभी भी क्रिकेट से पूरी तरह रिटायर नहीं हुए हैं. IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए उन्होंने आखिरी लीग मैच खेला, लेकिन अपने भविष्य को लेकर उन्होंने साफ कुछ नहीं कहा. धोनी ने कहा था, “मेरे पास 4-5 महीने हैं सोचने के लिए. हर साल शरीर को फिट रखना और मेहनत करना मुश्किल होता जा रहा है. जरूरी यह नहीं है कि आप रन बना रहे हैं या नहीं, बल्कि यह है कि आप टीम के लिए कितने उपयोगी हैं. अभी फैसला करने की कोई जल्दी नहीं है.”