चेतावनी! लखनऊ समेत 40 से अधिक जिलों में होगी 4-5 दिनों तक भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिनों से तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीवन बेहाल कर दिया था, लेकिन शनिवार को आसमान पर बदली छाने के साथ ही हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम में थोड़ी राहत मिली है।

मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक 40 से अधिक जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिससे प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद जगी है। विशेषज्ञों का कहना है कि जुलाई के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश होने की संभावना है और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।

गुरुवार और शुक्रवार को लखनऊ सहित आसपास के जिलों में तेज धूप और उमस ने तापमान को आसमान छू दिया था। इन दोनों दिनों में अधिकतम तापमान करीब तीन डिग्री बढ़कर 38.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस प्रचंड गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था।

शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे राजधानी लखनऊ में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई, लेकिन इससे गर्मी से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से शुरू होकर अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 40 से अधिक जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही, तेज़ हवाओं के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक बारिश टुकड़ों में हो रही थी, लेकिन अब मानसून की सक्रियता में तेजी से वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि एक जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल जमकर बरसेंगे। खासकर, सोमवार को तराई इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून मजबूत रहेगा, जिससे पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा होने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं, कई जिलों में वज्रपात का भी खतरा बना हुआ है। लखनऊ में रविवार को दिन का तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें