मेरठ : घर लौटते वक्त क्लीनिक संचालक की गोली मारकर हत्या, मुकदमा दर्ज

मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव जसौरा में देर रात एक सनसनीखेज वारदात में अज्ञात हमलावरों ने एक क्लिनिक संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव जसौरा निवासी डॉ. माहिर पुत्र तहसीन (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब डॉ. माहिर रोज की तरह अपने क्लिनिक से देर रात घर लौट रहे थे। घर से महज पचास मीटर की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी, जिससे सिर में गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और सूचना पर थाना मुंडाली पुलिस भी तत्काल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। डॉ. माहिर पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे। तथा उसकी शादी लगभग तीन वर्ष पहले महविश के साथ हुई थी जिससे उसको दो बेटी जिनकी उम्र दो वर्ष एक वर्ष है। हत्या के बाद परिवार में पत्नी महविश, मां नाजरीन, बहनें शहनाज, मैनाज और भूरी के अलावा बड़े भाई भूरे, रिजवान, सलीम व छोटा भाई साकिब हैं। परिवार पूरी तरह से इस घटना से स्तब्ध और गहरे सदमे में है।

मृतक के भाई सलीम ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाना मुंडाली में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। हालांकि इस जघन्य हत्याकांड से पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें