
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने ईरान के खतरनाक परमाणु ठिकानों को बेहद सटीक तरीके से निशाना बनाकर नष्ट कर दिया, जिसके बाद अब ईरान बातचीत की पहल कर रहा है. उन्होंने भारत के साथ संभावित व्यापार समझौते की उम्मीद जताते हुए कहा कि वर्तमान में भारत में व्यापार करना बेहद कठिन है.
ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की भी प्रशंसा की, जिसमें जजों की जन्मसिद्ध नागरिकता से जुड़े आदेशों को रोकने की शक्ति सीमित की गई है. इसके साथ ही उन्होंने अवैध आप्रवासन को अमेरिका की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए त्वरित कार्रवाई की वकालत की.
ईरान पर हमला और परमाणु ठिकानों की तबाही को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा
ट्रंप ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर की गई कार्रवाई को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, “अब ईरान बातचीत चाहता है. उनके खतरनाक परमाणु ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है और यह अब प्रमाणित हो चुका है. हमले की सटीकता अद्वितीय थी- 52,000 फीट की ऊंचाई से, घनघोर अंधेरे में हमने उस जगह को निशाना बनाया, जिसे हम ‘फ्रिज का दरवाजा’ कहते हैं- यानी बेहद छोटा और कठिन लक्ष्य. यह हमला केवल अमेरिका ही कर सकता था.”
#WATCH | US President Donald Trump says, "So Iran wants to meet. Their sites were obliterated. They're very evil nuclear sites. That has now been proven… What talent that was. They hit it right down in the spot, 52,000ft, dark, no moon, you couldn't see a thing. They hit the… pic.twitter.com/vp2JKVUViH
— ANI (@ANI) June 27, 2025
ट्रंप ने कहा, “हमने ईरान के दो अन्य ठिकानों को भी पूरी तरह खत्म कर दिया. मुझे नहीं लगता कि ईरान अब निकट भविष्य में परमाणु कार्यक्रम फिर से शुरू करेगा. उन्होंने एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक खर्च किया, फिर भी कुछ हासिल नहीं हुआ. उनके ठिकानों से कुछ भी नहीं हटाया गया था. वहां भारी मात्रा में खतरनाक सामग्री थी. वे उस संरचना को मजबूत करने के लिए कंक्रीट भी डाल रहे थे, लेकिन वह भी पूरी तरह तबाह हो गई. सबकुछ अब लाखों टन चट्टानों के नीचे दबा है.”
भारत के साथ व्यापार को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भारत के साथ हमारा एक ऐसा समझौता होने वाला है, जिसमें हमें वहां जाकर खुलकर व्यापार करने का अधिकार मिलेगा. अभी तक वहां व्यापार करना लगभग असंभव है. वहां जाना या उसके बारे में सोचना भी मुश्किल है. हम चाहते हैं कि भारत अपने व्यापारिक अवरोधों को पूरी तरह हटाए, जो अब तक अकल्पनीय रहा है.”
#WATCH | On the US reciprocal tariff deadline, US President Donald Trump says, "…India, I think we are going to reach a deal where we have the right to go and do trade. Right now, it's restricted. You can't walk in there, you can't even think about it. We are looking to get a… pic.twitter.com/nOF3zFkpDn
— ANI (@ANI) June 27, 2025
ट्रंप ने यह भी कहा, “हमने चीन के साथ एक व्यापार समझौता किया है और अब हम 200 से ज्यादा देशों को पत्र भेजने जा रहे हैं, जिनमें यह बताया जाएगा कि अगर उन्हें अमेरिका में व्यापार करना है, तो उन्हें क्या भुगतान करना होगा.”
‘डिजिटल टैक्स अमेरिका पर सीधा हमला, कनाडा के साथ व्यापार बातचीत तुरंत बंद’
ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर बड़ा बयान जारी किया. ट्रंप ने कहा कि कनाडा ने अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों पर डिजिटल सर्विस टैक्स (DST) लगाने का फैसला लिया है, जिसे उन्होंने “अमेरिका पर सीधा और बेशर्म हमला” करार दिया. उन्होंने लिखा, “कनाडा व्यापार के लिए बेहद मुश्किल देश रहा है. वर्षों से हमारे किसानों पर डेयरी उत्पादों पर 400% तक टैरिफ लगाया गया है. अब उन्होंने हमारी अमेरिकी टेक कंपनियों पर टैक्स लगाया है, जो बिल्कुल अस्वीकार्य है.”
US President posts on Truth Social, "We have just been informed that Canada, a very difficult Country to TRADE with, including the fact that they have charged our Farmers as much as 400% Tariffs, for years, on Dairy Products, has just announced that they are putting a Digital… pic.twitter.com/GVy9O5C0fA
— ANI (@ANI) June 27, 2025
ट्रंप ने कहा कि यह नीति यूरोपीय यूनियन की नकल है, जिसने भी ऐसा ही टैक्स लगाया है और जिसके साथ अमेरिका इस मुद्दे पर बातचीत कर रहा है. उन्होंने चेतावनी दी, “इस टैक्स के कारण, अमेरिका कनाडा के साथ सभी व्यापारिक चर्चाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रहा है.” साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि अगले सात दिनों के भीतर अमेरिका यह तय करेगा कि कनाडा को अमेरिकी बाजार में व्यापार करने के लिए कितनी टैरिफ दरें चुकानी होंगी.
जन्मसिद्ध नागरिकता (Birthright Citizenship) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ट्रंप का रिएक्शन
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा जजों की उस शक्ति को सीमित करने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए, जिससे वे जन्मसिद्ध नागरिकता जैसे आदेशों को रोक सकते थे, ट्रंप ने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं कि उन्होंने इस जटिल मुद्दे को सुलझाया. अब हम सही तरीके से अपनी नीतियों को आगे बढ़ा सकते हैं. जन्मसिद्ध नागरिकता को समाप्त करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है, क्योंकि यह प्रावधान मूल रूप से गुलामों के बच्चों के लिए था, न कि उन लोगों के लिए जो सिस्टम को धोखा देकर छुट्टी मनाने के बहाने अमेरिका आते हैं.”
#WATCH | On US Supreme Court limiting judges' power to block birthright citizenship order, US President Donald Trump says, "…I am grateful to the Supreme Court for stepping in and solving this big and complex problem. They have made it very simple…Thanks to this decision, we… pic.twitter.com/uJTn6TQQ15
— ANI (@ANI) June 27, 2025
उन्होंने यह भी कहा, “बीते कुछ महीनों में कुछ कट्टरपंथी वामपंथी जज राष्ट्रपति की संवैधानिक शक्तियों को चुनौती देने लगे थे. यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा था। अब यह फैसला स्पष्ट कर देता है कि राष्ट्रपति की नीतियों को वोट देने वाले लोगों की इच्छा सर्वोपरि है.”
#WATCH | As US Supreme Court limits judges' power to block birthright citizenship order, US President Donald Trump says, "It has been an amazing period of time, this last hour. There are people elated all over the country… In recent months, we have seen a handful of radical… pic.twitter.com/v6fYXy3jAe
— ANI (@ANI) June 27, 2025
अवैध आव्रजन को लेकर ट्रंप का सख्त संदेश
अवैध आप्रवास को लेकर ट्रंप ने चेतावनी दी, “हमें बेहद तेजी से कार्रवाई करनी होगी. जब बात अवैध प्रवासियों की आती है, तो इसमें हत्यारे, अपराधी, और ड्रग तस्कर शामिल होते हैं. उन्होंने जो हमारे देश के साथ किया है, उसे कभी नहीं भूलना चाहिए. हम जल्द ही निर्णायक कार्रवाई करने वाले हैं.”