महराजगंज : चंदन नदी के तट पर बाढ़ आपदा से निपटने का मॉक ड्रिल अभ्यास,


ठूठीबारी, महराजगंज। निचलौल तहसील के ठूठीबारी में बाढ़ से बचाव और ग्रामीणों को जागरूक करने के मकसद से गुरुवार को चंदन नदी के किनारे एक बड़ा मॉक ड्रिल यानी पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ और कई अन्य विभागों की टीमों ने मिलकर बाढ़ की स्थिति में राहत और बचाव का अभ्यास किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व निचलौल के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नंद प्रकाश मौर्य और क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने किया।

दोपहर में टीमें ठूठीबारी क्षेत्र के चंदन नदी के किनारे पहुंचीं, जहां इस मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। इस अभ्यास में दिखाया गया कि बाढ़ जैसी आपदा के समय कैसे विभाग मिलकर लोगों की मदद करते हैं। एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन, नाव चलाने, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षित स्थानों पर लोगों को पहुंचाने जैसे काम किए।

एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी करना बहुत जरूरी है। इसीलिए यह मॉक ड्रिल कर सभी विभागों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए सभी विभागों को हमेशा तैयार रहना चाहिए।

इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, फायर ब्रिगेड, पुलिस, बिजली विभाग, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित विभागों की टीमें शामिल हुईं। साथ ही ग्रामीणों को भी आपदा के समय सुरक्षित रहने के तरीके के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर तहसीलदार अमित सिंह, लेखपाल देवेंद्र पटेल, भारतेंदु मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें