कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पत्नी को पिलाया, डरी सहमी महिला बोली पति जान से मार देगा

लखनऊ। राजधानी के आशियाना इलाके में एक महिला ने अपने पति पर कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताते चलें कि अंजली वर्मा जो रजनी खंड शारदा नगर के अनुसार उनके पति अर्पित लायल जो सरकारी नौकरी करते है। 16 जून को वो पति के साथ घर पर थी। उसी दौरान कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीने को दिया। जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद अंजलि को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पंद्रह दिन बाद इलाज कराने के बाद अपने घर कानपुर चली गई। जहां रोज अलग-अलग नंबरों से फोन कर अर्पित जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस के अनुसार पीड़िता से तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच पड़ताल जारी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें