Chandigarh-Delhi Highway : चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर होटल में अंधाधुंध फायरिंग

चंडीगढ़ : कुरुक्षेत्र के शाहबाद में चंडीगढ़-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक हाेटल में नकाबपाेश युवकों ने गुरुवार की अल सुबह अंधाधुंध फायरिंग की। हमलवार जाते हुए एक पर्ची फेंककर गए हैं। दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई फायरिंग की जिम्मेदारी कौशल गैंग ने ली है।

डीएसपी रामकुमार ने बताया कि शाहाबाद में अमन होटल पर सुबह करीब पांच बजे बाइक पर आए दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आरोपितों ने पहले रिसेप्शन पर फायरिंग की और वह भीतर घुस गए। इसके बाद बदमाशों ने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए उन पर फायरिंग की। इसमें एक स्विफ्ट समेत 3 गाड़ियों के शीशे टूट गए। बदमाशों ने यहां पर करीब 13-14 राउंड फायरिंग की। इसके बाद आरोपित बाइक पर फरार हो गए।

घटना की सूचना पाकर शाहबाद पुलिस, सीआईए स्टाफ और डीएसपी रामकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच की कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें