अमेरिका के अचूक वार : ईरान ने माना- नुक्लियर साइट्स पर पड़ा गहरा असर…ट्रंप बोले-न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरु किया तो फिर करेंगे हमले

-ट्रंप बोले न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरु किया तो फिर करेंगे हमले

तेहरान । अमेरिकी और इजराइली दावों के बाद अब ईरान ने भी खुद यह मान लिया है कि उसके परमाणु ठिकानों को खासा नुकसान हुआ है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जहां इसकी पुष्टि की वहीं उन्होंने यह नहीं बताया कि नुक्सान कितना और किस तरह का हुआ है। एक बातचीत के दौरान ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने यह मान लिया कि अमेरिकी हमलों से उसके परमाणु ठिकानों को खासा नुकसान हुआ है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने इस बात की बुधवार 25 जून को की है। मीडिया से बात कर रहे बाघई ने कहा कि अमेरिकी बस्टर बमों के हमले असरकारक थे और उस हमले में परमाणु ठिकानों को खासा नुकसान पहुंचा है। यह अलग बात है कि बाघई ने नुकसान की डिटेल जानकारी नहीं दी और न ही उन्होंने यह बताया कि नुक्सान किस तरह का हुआ है।

यहां दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नीदरलैंड में नाटो समिट में मीडिया के समक्ष कहा कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के कारण 12 दिनों तक चली ईरान-इजराइल जंग अब रुक गई है। इसी के साथ उन्होंने कहा, कि इस दौरान ईरान नर्क से गुजरा, जिसके कारण उसे परमाणु हथियार बनाने की इच्छा छोड़नी पड़ी। अब यदि ईरान फिर से न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरू करता है तो हम फिर हमला करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें