कन्नौज : समाधान दिवस से लेकर जिला अस्पताल के निरीक्षण में असंतुष्ट नजर आईं महिला आयोग की सदस्य

  • मामला राज्य महिला आयोग की सदस्य के कन्नौज जिले के दौरे का।
  • निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल की व्यवस्था से असंतुष्ट नजर आई पुष्पा पांडेय, सीएमएस से मांगा स्पष्टीकरण।
  • तहसील समाधान दिवस में फरियादियों को ना देख जताई नाराजगी, बोलीं विभागीय लापरवाही का नतीजा।

कन्नौज। बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय कन्नौज जिले के दौरे पर रहीं।जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सदस्य पांडेय महिला बिंग की रसोई के सामने गंदगी देख कर नाराज हो गईं। नालियां चोक हालत में मिलने पर मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों को फटकार लगाने के अलावा सीएमएस डा. शक्ति बसु से अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। उनका कहना था कि सरकार साफ सफाई, खाने पीने, दवाइयों के लिये भरपूर बजट दे रही है, इसके बाद भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गंदगी से बीमारियां कम होने की जगह और अधिक फैलेंगी, ऐसे में मरीजों को उपचार की जगह और भी बीमारी का सामना करना पड़ेगा।कर्मचारियों को नियमित सफाई के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुष्पा पांडे ने मरीजों से भी बात की, और उनकी समस्याओं को भी सुना।

अपने कार्यक्रम के दौरान महिला आयोग की सदस्य जिला मुख्यालय पर आयोजित तहसील समाधान दिवस में भी पहुंची। यहां भी उनकी नाराजगी साफ दिखाई दी। पांडेय ने समाधान दिवस में एक पीड़ित महिला के अलावा कोई फरियादी नजर ना आने पर नाराजगी जताते हुए विभागीय लापरवाही का नतीजा बताया। उनका कहना था कि जब प्रचार प्रसार का अभाव रहेगा, और लोगों की समस्याएं हल नहीं होंगी तो पीड़ित आयेगा ही नहीं, और सरकार की छवि खराब होगी।

इसलिए पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के सजग प्रयास जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को करने होंगे। यहां भी स्पष्टीकरण मांगा गया। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कर्मचारियों द्वारा तीन गर्भवती महिलाओं को भी लाया गया था। जिनकी आयोग की सदस्य ने गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न कराया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में विभागीय अधिकारी और चिकित्सा कर्मी वहीं समाधान दिवस में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें