कन्नौज : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार राजमिस्त्री की मौत

रोते बिलखते परिजन

भास्कर ब्यूरो

  • हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम

गुरसहायगंज, कन्नौज। मजदूर को छोड़कर बाइक से वापस घर आ रहे राजमिस्त्री को पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाडपुर निवासी 28 वर्षीय राजू बाथम राजमिस्त्री का काम करता था। बुधवार की सुबह वह ग्राम डम्मरपुरवा निवासी एक मजदूर को गांव छोड़ने गया था और वहां से वापस बाइक से अपने घर आ रहा था कि अमोलर हाईवे कट के निकट तेज गति से सामने से आ रही पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे राजू गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए गुरसहायगंज के सीएचसी में पहुंचाया जहां उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही अस्पताल में उनका जमावड़ा लग गया और रो-रो कर उनका बुरा हाल था। पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें