झाँसी : स्कूटी से निकला सांप तो दहशत में युवक ने बीच सड़क पर छोड़ी स्कूटी

झाँसी। बबीना कस्बे के मुख्य बाजार में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक स्कूटी सवार की स्कूटी में अचानक सांप निकल आया। सांप को देख स्कूटी सवार घबरा गया और स्कूटी को सड़क पर पटक कर भाग खड़ा हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और राहगीरों की मदद से स्कूटी में घुसे सांप को बाहर निकाला। इस दौरान बाजार में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

बताया जा रहा है कि किसी राहगीर ने स्कूटी में छुपे सांप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि समय रहते स्कूटी सवार ने अपनी सूझबूझ से जान बचा ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें