
- ग्रामीणों ने किया पथराव, वन विभाग के कब्जे में आया घायल तेंदुआ
Lakhimpur: मंगलवार दोपहर धौरहरा क्षेत्र के ग्राम बबुरी में बंद पड़े एक ईंट भट्ठे में घुसे तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। समाचार लिखे जाने तक घायल तेंदुआ वन विभाग के कब्जे में था।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बबुरी निवासी मिहीलाल (35) पुत्र रामजीवन बंद पड़े ईंट भट्ठे में चाबी निकालने गए थे, तभी वहां मौजूद तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया और खींचने का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास केले के खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण पहुंचे और ईंट-पत्थरों से तेंदुए पर हमला कर दिया। इस दौरान तेंदुआ घायल होकर केले के खेत में जा छिपा।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान तेंदुए ने फिर हमला कर दिया। हमले में ग्राम जुगुनूपुर निवासी इकबाल खान (42), वन दरोगा राजेश दीक्षित और डायल 112 के आरक्षी रामसजीवन गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने पुलिस बल बुला लिया। तेंदुए की दहशत और वन विभाग की कथित लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश रहा। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मामले से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए वन विभाग से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि चारों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घायल तेंदुए को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें :
यमुनोत्री पैदल मार्ग पर मलबे ने मचाई तबाही, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/debris-wreaks-havoc-on-yamunotri-walking-path-sdrf-rescue-operation-continue/
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी टली, अब 2026 में बजेगी शहनाई
https://bhaskardigital.com/cricketer-rinku-singh-and-mp-priya-sarojs-wedding-postponed-now-the-wedding-bells-will-ring-in-2026/