Lakhimpur: श्रावण मास से पूर्व टूटी सड़कों की मरम्मत और शिवभक्तों की सुविधाओं की मांग तेज, 24 घंटे बिजली देने की अपील

Lakhimpur: श्रावण मास के पावन अवसर पर नगर गोला गोकर्णनाथ स्थित प्रसिद्ध गोकर्णनाथ मंदिर (छोटी काशी) में जलाभिषेक हेतु लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ल ‘रिंकू’ ने जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को एक विस्तृत पत्र सौंपकर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और नगर की व्यवस्था से जुड़ी कई मांगें रखी हैं।

खुदी सड़कों से हो सकती है दिक्कत, मरम्मत की मांग

पत्र में अध्यक्ष ने उल्लेख किया कि जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद नगर की सड़कों और गलियों की खुदाई की गई थी, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद अब तक उनकी मरम्मत नहीं कराई गई। ऐसे में श्रावण मास में आने वाली भारी भीड़ को टूटी सड़कों से गुजरना पड़ेगा, जिससे असुविधा और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहेगी। उन्होंने मांग की कि सभी प्रमुख मार्गों की मरम्मत श्रावण मास प्रारंभ होने से पहले ही कराई जाए।

कॉरिडोर निर्माण से बाधित हुई व्यवस्थाएं, अस्थाई कैंप स्थापित करने की मांग

वर्तमान में मंदिर परिसर में चल रहे कॉरिडोर निर्माण के कारण नियंत्रण कक्ष, सुरक्षा कैंप और प्रशासनिक व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। अध्यक्ष ने मांग की है कि मंदिर क्षेत्र में अस्थाई प्रशासनिक और सुरक्षा कैंप स्थापित किए जाएं, ताकि निगरानी और आपात प्रबंधन में कोई बाधा न हो।

कल्पवासियों और तीर्थ सरोवर निर्माण को लेकर भी उठाई आवाज

पत्र में यह भी कहा गया है कि इस बार श्रावण मास में लगभग 40 कल्पवासी गोला में ठहरेंगे। उनके लिए अस्थाई आवासीय व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही तीर्थ सरोवर में चल रहे निर्माण कार्य को श्रावण मास से पूर्व पूर्ण कराने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देश देने की अपील की गई है।

क्षतिग्रस्त मार्गों और बैरिकेटिंग पर भी जोर

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छोटे चौराहा से पीलीभीत धर्मशाला मार्ग, फरधान और गोला रेलवे क्रॉसिंग, खुटार रोड से ग्राम दतेली तक के मार्गों की मरम्मत और मंदिर परिसर में सुरक्षा हेतु बैरिकेटिंग की तत्काल व्यवस्था की मांग भी की गई है।

श्रावण सोमवार को लाखों की भीड़, अंतिम सोमवार को 10 लाख का आंकड़ा पार

पत्र में बताया गया है कि श्रावण के प्रत्येक सोमवार को लगभग पांच लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं, जबकि अंतिम सोमवार को यह संख्या 10 लाख तक पहुंच सकती है। ऐसे में प्रशासन को सभी मोर्चों पर तैयार रहना जरूरी है।

सावन भर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की भी रखी गई मांग

नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल ‘रिंकू’ ने यह भी मांग की कि सावन मास की पवित्रता, श्रद्धालुओं की सुविधा और नगर की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

श्रद्धा और व्यवस्था का संतुलन जरूरी: विजय शुक्ल ‘रिंकू’

अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि छोटी काशी की प्रतिष्ठा, श्रद्धालुओं की आस्था और नगर की गरिमा को बनाए रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित कराई जाएं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना न होने पाए।

ये भी पढ़ें :

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर मलबे ने मचाई तबाही, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/debris-wreaks-havoc-on-yamunotri-walking-path-sdrf-rescue-operation-continue/

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी टली, अब 2026 में बजेगी शहनाई
https://bhaskardigital.com/cricketer-rinku-singh-and-mp-priya-sarojs-wedding-postponed-now-the-wedding-bells-will-ring-in-2026/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें