हरदोई : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मृत्यु

हरदोई। बेनीगंज थाना क्षेत्र में कस्बे के पावर हाउस के पास सोमवार की रात तेज रफ्तार बाइक से बिना हेलमेट लगाए जा रहे तीन युवकों की अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सड़क दुर्घटना में बाइक यूपी 30 बीएफ 2693 प्रतापनगर दिशा में जा रही थी।

सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने की बाइक में जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार सौरभ 25 वर्ष, बिल्लू 17 वर्ष व उनका बहनोई अभिषेक 26 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक सौरभ और बिल्लू, दोनों ग्राम झरोइया, थाना बेनीगंज हरदोई के रहने वाले थे तथा अभिषेक कुतुबनगर थाना मिश्रिख सीतापुर का रहने वाला था।

सड़क पर निकलने वालों के अनुसार तीनों युवक तेज रफ्तार में व किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। सिर में गंभीर चोट लगने से तीनों की मृत्यु हुई है। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी अहिरोरी भिजवाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग