
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे पहले टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है और मौसम भारतीय टीम की चिंता बढ़ा सकता है। मैच के दौरान बारिश और बादलों की मौजूदगी के चलते पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी संभावना है, जो भारतीय बल्लेबाजों की राह कठिन बना सकती है।
मैच की स्थिति अब तक
5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने जवाब में 465 रन बनाकर मुकाबले को लगभग बराबरी पर ला खड़ा किया। फिलहाल भारत की दूसरी पारी जारी है और टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल (6*) और केएल राहुल (47*) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को इंग्लैंड पर अब तक 96 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
लीड्स का मौसम – चौथे दिन की सबसे बड़ी चुनौती
23 जून को लीड्स का मौसम मैच के लिए अनुकूल नहीं है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार:
- सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) बारिश की संभावना 40% तक है।
- ह्यूमिडिटी 70% रहेगी और हवाएं 27 से 29 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी।
- दूसरे और तीसरे सत्र में भी 20% तक बारिश की आशंका बनी हुई है, जिससे खेल में रुकावटें आ सकती हैं।
मौसम का पिच पर असर
हेडिंग्ले की पिच पर बादल और हवा गेंदबाजों के लिए मुफीद माहौल बनाते हैं। भारत की पहली पारी में भी 41 रनों के भीतर 7 विकेट गिरने की एक बड़ी वजह यही मौसम था। ऐसी परिस्थितियों में गेंद ज्यादा सीम और स्विंग करती है, जिससे बल्लेबाजी बेहद मुश्किल हो जाती है।
अगर आज दिनभर बादल छाए रहे या बारिश होती रही, तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए विकेट पर टिकना बड़ी चुनौती बन सकता है। वहीं अगर मौसम साफ रहा और सूरज निकला, तो पिच थोड़ी आसान हो सकती है।
भारत की रणनीति क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की कोशिश होगी कि आज ज्यादा से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने कम से कम 350 से 400 रनों का लक्ष्य खड़ा किया जाए। इसके लिए शुभमन गिल और केएल राहुल की साझेदारी बेहद अहम होगी। साथ ही मिडिल ऑर्डर पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वो गेंदबाजों की चुनौती का डटकर सामना करें।
उम्मीद की किरण: इंग्लैंड का बदलता मिजाज
अच्छी बात ये है कि इंग्लैंड का मौसम जितनी जल्दी बिगड़ता है, उतनी ही जल्दी साफ भी हो जाता है। ऐसे में खेल के दौरान अचानक धूप निकल आना कोई नई बात नहीं होगी। अगर दोपहर में मौसम साफ हुआ तो बल्लेबाजों को राहत मिल सकती है।