लखीमपुर खीरी : छोटी काशी शिव मंदिर के सेवादार हरिपाल की करंट लगने से मौत

लखीमपुर खीरी। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ के प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में सेवादार हरिपाल की मौत हो गई। मंदिर में श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित हरिपाल पिछले एक दशक से अधिक समय से शिवलिंग, मंदिर परिसर की देखरेख करते आ रहे थे। अचानक हुए इस हादसे से न केवल मंदिर परिसर, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

श्रद्धालु की मदद कर रहे थे, तभी हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक मंदिर में दर्शन के लिए आई एक युवती का सामान बंदर ने छीन लिया था। युवती की मदद के लिए दौड़े हरिपाल ने जैसे ही दौड़ लगाई, मंदिर परिसर में ही झूलते बिजली के तारों की चपेट में आ गए। करंट लगते ही वह मौके पर ही बेहोश हो गए। आसपास मौजूद अन्य सेवादार और श्रद्धालु उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

संध्या आरती से पहले होता था शिवलिंग का विशेष जलाभिषेक

हरिपाल का जीवन पूरी तरह से मंदिर सेवा को समर्पित था। गोला के लाल्हापुर गांव निवासी हरिपाल बीते 10 वर्षों से छोटी काशी मंदिर में नियमित सेवा कर रहे थे। हर रोज संध्या आरती और श्रृंगार के वक्त साफ-सफाई का काम करते थे। उनकी उपस्थिति और समर्पण ने उन्हें श्रद्धालुओं के बीच खास स्थान दिलाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें