Mirzapur: आरएसएस संस्थापक डा. हेडगेवार की पुण्यतिथि पर स्वयंसेवको ने सुंदरकांड पाठ का किया आयोजन


Mirzapur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डा. केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि 21 जून के अवसर पर नगर के दुर्गा बाजार स्थित संघ कार्यालय केशव धाम के सभागार मे स्वयंसेवको ने शनिवार को रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया।

आरती पूजन के उपरान्त स्वयंसेवको ने प्रसाद ग्रहण किया। यजमान विभाग प्रचारक कौशल किशोर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया। नगर के विभिन्न शाखाओ से स्वयंसेवकगण ने क्रमशः पहुचकर पाठ संगीतमय संपन्न किया। आरती पूजन हवन कार्यक्रम नगर के धर्म जागरण संयोजक उमेश ऊर्फ बिन्दु ने संपन्न कराया। प्रसाद वितरण किया गया। संघ विचार परिवार के कार्यकर्ता स्वयंसेवको ने पाठ कर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक कौशल किशोर, विभाग धर्म जागरण प्रमुख वीरेन्द्र, विभाग संपर्क प्रमुख केशव तिवारी, विभाग प्रचार प्रमुख सुनील, जिला कार्यवाह परमिंदर, सह विभाग संपर्क प्रमुख चंद्रमोहन, नगर कार्यवाह लखन, सह नगर कार्यवाह रितेश, नगर शारीरिक प्रमुख अखिलेश, नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख विमलेश, नगर धर्म जागरण प्रमुख बालाजी, मिलन, सोनू, इंजीनियर विवेक बरनवाल, गौरव ऊमर, अमित श्रीनेत, सह नगर व्यवस्था प्रमुख प्रदीप, जगदीश सिंह सहित तमाम स्वयंसेवकगण एवं विचार परिवार के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :

राम दरबार की तस्वीर कोतवाली गेट पर टांगने पर विवाद : हिंदूवादी संगठन बोले- आस्था को पहुंची ठेस, चेयरमैन बोले- जिन्हें 5 वोट नहीं मिले वो विरोध कर रहें
https://bhaskardigital.com/controversy-over-hanging-the-picture-of-ram-darbar/

यह भी पढ़े : ईरान पर जब किया हमला, 37 घंटे तक हवा में उड़ते रहें अमेरिका के B-2 बॉम्बर्स
https://bhaskardigital.com/iran-attacked-america-b-2-bombers-remained-air-for-37-hours/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें