झाँसी : जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता, 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार, लाखों की नकदी और जेवरात बरामद

झाँसी। रेल यात्रियों की सुरक्षा में तैनात जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। झाँसी जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में लूटपाट, चोरी और छीना-झपटी की वारदातों में लिप्त 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चार लाख रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और दर्जनों मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

जीआरपी एसपी विपुल श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश मध्य प्रदेश के निवासी हैं। ये गिरोह लंबे समय से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहा था। ट्रेन के भीतर यात्रियों के सामान चोरी करना, मोबाइल फोन छीनना और मौका मिलते ही लूटपाट करना इनकी आदत बन चुकी थी।

पुलिस को इनकी गतिविधियों की सूचना काफी समय से मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विशेष योजना बनाकर इन छह बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाशों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इनके खिलाफ पहले से भी कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हो सकते हैं।

बरामद माल में शामिल:

₹4,00,000 नगद

सोने-चांदी के जेवरात

दर्जनों मोबाइल फोन

जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी से रेल यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर हो सकेगी।

रेलवे पुलिस की इस कार्रवाई की हर तरफ सराहना हो रही है। एसपी जीआरपी ने पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है।

झाँसी जीआरपी पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

ये भी पढ़े – संगम नोज पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम, मंडलायुक्त के नेतृत्व में हुआ आयोजन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें