बहराइच : ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने आयोजित किए सामाजिक कार्यक्रम

मोतीपुर, बहराइच। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ मिहींपुरवा द्वारा शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।

पहले कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस स्कूल की स्थापना क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को उठाने के उद्देश्य से की गई है, जिससे खासतौर पर पसमांदा समुदाय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

दूसरा कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा। मोतीपुर के गुजराना क्षेत्र स्थित ईदगाह परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दर्जनों पौधे रोपे।

इन कार्यक्रमों में आल इंडिया मुस्लिम महाज़ संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद युनुस की अगुवाई में नफीस अंसारी, दोस मुहम्मद, इबादुल हक, बदरुद्दीन आदिल, शादाब, फुजैल, इस्लाम अली, अताउल्लाह, हाफिज जाकिर, एहसानुल सहित अन्य गणमान्य लोग एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन पहलों के ज़रिए संगठन ने शिक्षा और पर्यावरण दोनों क्षेत्रों में अपनी सकारात्मक भूमिका को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप