बहराइच : वर्षों से कीचड़ का दंश झेल रहे साइनपुरवा के नागरिक

  • सड़क पर भरा रहता है पानी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समाधान की मांग की

नानपारा, बहराइच। विकास खंड बलहा की ग्राम पंचायत कोयलहवा के मजरा साइन पुरवा के निवासी वर्षों से कीचड़ का दंश झेल रहे हैं ।

ग्रामीण सियाराम, मनीराम आदि का कहना है कि साइनपुरवा से बलहा ग्राम पंचायत होकर जाने वाली सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है जिसके चलते कीचड़ से होकर यात्रियों को गुजरना पड़ता है l कीचड़ का आलम यह है कि घरो में भी गंदा पानी प्रवेश कर जाता है। गांव के बीचो बीच हमेशा गंदगी रहने से संक्रामक रोग उत्पन्न होते है।

इस संबंध में प्रधान श्रीमती मौसमा बेगम ने बताया उपरोक्त जर्जर सड़क के संबंध में कई बार प्रस्ताव दिया जा चुक है अधिकारियों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को कीचड़ का दंश झेलना पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें