
बरेली। सुभाषनगर के रामगंगा इलाके में मंगलवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे ट्रैक के किनारे खुदाई के दौरान मजदूरों को मिट्टी में दबा एक मोर्टार बम मिला। बम दिखते ही मजदूर घबराकर भाग खड़े हुए और काम रोक दिया। सूचना पर सुभाषनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेर लिया। पुलिस ने तुरंत सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्टार बम को कब्जे में लिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बम काफी जंग लगा और पुराना लग रहा है। आशंका जताई जा रही है कि यह बम अंग्रेजों के समय का हो सकता है। इससे पहले भी इसी इलाके से उस दौर का एक बम बरामद किया जा चुका है। सीओ अजय कुमार ने बताया कि बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह देखा जा रहा है कि कहीं आसपास और कोई विस्फोटक सामग्री तो नहीं दबी हुई है। सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बम मिलने की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों में दुबक गए। हालांकि, समय रहते पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक क्षेत्र में सतर्कता बरती जाएगी।
यह भी पढ़ें: देहरादून : CM धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक, पंचायत चुनाव समेत कई अहम फैसलों पर मुहर संभव










