लखनऊ : चोरी से पहले चोरों ने पकाई मैगी, एसी चालू कर खाई, फिर आराम से उड़ाया सामान

लखनऊ। लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके से एक ऐसा अजीब मामला सामने आया है, जिसने पुलिस से लेकर स्थानीय लोगों तक को हैरान कर दिया है। चोरी तो हुई, लेकिन अंदाज ऐसा जैसे कोई अपने ही घर में रुका हो।

यह मामला इंदिरा नगर के सी-ब्लॉक का है, जहां एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर में चोरों ने सेंध लगाई। लेकिन चोरों की हरकतें बिल्कुल फिल्मी निकलीं।

एसी चालू कर खाई मैगी

चोरों ने घर में घुसते ही पहले आराम से सामान चेक किया, फिर एसी ऑन किया और कुछ समय तक वही आराम फरमाया। इसके बाद उन्हें भूख लगी तो किचन में घुसकर मैगी बनाई। उन्होंने गैस स्टोव पर कड़ाही चढ़ाई, मैगी पकाई और दो प्लेट्स में परोसकर एसी रूम में बैठकर आराम से खाया

फिर आराम से की चोरी

खाना खाने के बाद चोरों ने थोड़ी देर आराम भी किया और फिर घर में रखे कीमती सामान और नकदी की चोरी कर ली

पुलिस को मिले चौंकाने वाले सबूत

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो रसोई में आधा खुला मैगी पैकेट, गैस पर रखी कड़ाही, माचिस और लाइटर जैसी चीजें देखकर उन्हें भी यकीन हो गया कि चोरों ने वाकई समय लेकर चोरी की है। ऐसा लग रहा था मानो चोर घर में मेहमान की तरह रुके हों।

जांच जारी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उनके इस ‘आरामदायक’ चोरी के अंदाज ने हर किसी को चौंका दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें