कानपुर : बिधनू थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों में लगी आग, दो ट्रक और डीसीएम जले

कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र में बिधनू थाना परिसर के अंदर एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई।

जानकारी के अनुसार, थाना परिसर में खड़ी कई गाड़ियां, जिसमें दो ट्रक और एक डीसीएम भी शामिल हैं, आग की चपेट में आ गईं। कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे थाना परिसर में खड़ी वाहनों को नुकसान पहुंचा।

मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कोशिश के बाद आग को पूरी तरह बुझाया और बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़े : ईरान को अमेरिका की वार्निंग! ट्रंप ने कहा- ‘खाली करो तेहरान’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें