अहमदाबाद विमान हादसा : मृतकों की आत्मा की शांति के लिए पत्रकारों ने मेरठ प्रेस क्लब में किया हवन यज्ञ

अहमदाबाद विमान हादसा : मेरठ। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में अपने प्राण गंवाने वाली दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु मंगल पांडे नगर स्थित प्रेस क्लब में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब परिसर में 108 आहुति का हवन यज्ञ किया गया।

मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसा दुखद हादसा है। लगातार इस तरह के हादसे बढ़ते जा रहे हैं, सरकार को इन पर ध्यान देना चाहिए। चाहे रेल हो, विमान हो या फिर बस हो, सरकार को समय-समय पर सबके मेंटेनेंस का ध्यान रखना चाहिए, ताकि लगातार हो रहे इन हाथों में गिरावट आ सके।

इस दौरान अशोक गोस्वामी, अनिल बादली, सुनील बादली, अजय चौधरी, गोपाल त्यागी, लोकेश टंडन, सागर कुशवाह, सलमान हैदर, रवि ठाकुर, शाहनवाज रवि गुप्ता, गौरव पाराशर, बिट्टू कुमार, मुकेश ठाकुर, गोपाल त्यागी, पंडित शैलेंद्र कुमार, रवि गौतम, अरुण रस्तोगी सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें