Ghazipur: पुलिस से न्याय न मिलने पर टावर पर चढ़ा नाराज युवक, तीन घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा

  • पोखरे से मछली मारने को लेकर टावर पर चढ़ा युवक
  • एसडीएम द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर नीचे उतरा युवक

Ghazipur: सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय के पास पोखरे से मछली मार लेने एवं पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर नाराज एक युवक शनिवार को जीओ के 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ गया। उसे टावर पर चढ़ा देख स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना पर पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

एसडीएम ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद युवक नीचे उतरा। जमानियां कोतवाली के बसुहारी गांव निवासी दरोगा बिंद चंडी माता मन्दिर के समीप जीओ के 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। इसकी जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग‌ गई। लोग उससे नीचे उतरने के लिए कहने लगे।

टावर पर चढ़े युवक ने न्याय ना मिलने पर नीचे कू्दने की धमकी देते हुए मौके‌ पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को‌ बुलाने की मांग पर अड़ गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस ‌को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंम्प मच गया। आनन फानन में एसडीएम ज्योति चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र राय पुलिस फोर्स एवं दमकल समेत मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों के समझाने के बाद भी वह अपनी मांग पर अडा रहा। युवक का कहना था कि पोखरे से मछली मारने वाले के खिलाफ कार्रवाई एवं नुकसान की भरपाई कराई जाये। आखिरकार अधिकारियों ने उसे न्याय देने एवं मछली मारने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर युवक तीन घंटे बाद टावर से नीचे उतरा।

इसके बाद हाइवोल्टेज ड्रामा के शांत होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। पीड़ित दरोगा बिंद ने बताया कि यह पोखरा 2016 से ही मछली पालन के लिए महजीवी सहकारी समिति चक्काबांध के नाम से आवंटित था। जिसकी रखवाली वह काफी दिनों से करता आ रहा है। उसने एसडीएम को बताया कि एक दिन पूर्व ढढनी का ही एक व्यक्ति पोखरे से करीब 30 हजार रुपये की मछली मार ले गया। जब वह थाने पर शिकायत करने गया तो उसकी बात सुनना तो दूर उसे थाने से भगा दिया गया। जिससे क्षुब्ध होकर वह टावर पर न्याय पाने के लिए चढ गया। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने बताया कि टावर पर चढ़ा युवक नीचे उतर गया है, बताया कि आरोपों की छानबीन जारी है, न्याय संगत कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

कोरोना का बढ़ता आंकड़ा फिर चिंता का कारण, एक दिन में 269 नए संक्रमित, ये रिपोर्ट उड़ा देगी आपके होश
https://bhaskardigital.com/the-rising-number-of-corona-cases-is-again-a-cause-of-concern-269-new-cases-in-one-day-this-report-will-blow-your-mind/

वार पर पलटवार : इजरायल पर ईरान का मिसाइल अटैक, 150 रॉकेट्स से हमला…3 की मौत, कई घायल
https://bhaskardigital.com/retaliation-on-attack-iran-missile-attack-on-israel-attack-with-150-rockets-3-killed-many-injured/

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद भी सीट पर जले बैठे थे 70% यात्री, चश्मदीद बोला- ‘दो लोग थे जिंदा’
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-plane-crash-70-passengers-were-burnt-on-their-seats/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप