पैसों की हेराफेरी के मामले में फरार इनामिया चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने जनपद सिद्धार्थनगर में राइस मिल में गबन के मामले में फरार 50 हजार के इनामिया को लखनऊ कमिश्नरेट के चारबाग ओवरब्रिज से दबोचने में सफलता हासिल की। जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव की देखरेख में टीम को खबर मिली की लाखों के गबन के मामले में फरार आरोपी जो मुम्बई में छिपकर रह रहा है, वो लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपने दोस्त के घर जाएगा। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर शुभम कुमार चौधरी पुत्र दीनानाथ चौधरी निवासी जनपद बस्ती को दबोचकर नजदीकी थाने में जमा कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें