
प्रयागराज। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के देवरी बेनी गांव में एक शर्मनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक पांच साल की मासूम बच्ची के साथ गांव के ही एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा रेप के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है।एसओ ओमप्रकाश ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर शंकरगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है तथा पीड़िता मासूम को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है ।