गोंडा चीनी मिल ने नहीं किया किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान, मुकदमा दर्ज

गोंडा। गोंडा चीनी मिल कुंदुरुखी के यूनिट हेड समेत तीन अधिकारियों पर किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान न करने के कारण मुकदमा दर्ज किया गया है। गन्ना समिति के सचिव राम मिलन ने बताया कि मिल पर एक अरब 87 करोड़ रुपये बकाया है। मिल ने पेराई सत्र 2024-25 में 75.16 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की लेकिन किसानों को पूरा भुगतान नहीं किया जिससे उनमें असंतोष है।

 गोंडा। चीनी व शीरा की बिक्री करने के बावजूद किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान न करने पर कुंदुरुखी चीनी मिल के यूनिट हेड समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा कराया गया है। गन्ना समिति गोंडा के सचिव ने एक अरब 87 करोड़ रुपये की बकायेदारी को लेकर मुकदमा कराया है।

सहकारी गन्ना विकास समिति गोंडा के सचिव राम मिलन ने बताया कि कुंदुरुखी चीनी मिल ने अभी तक पेराई सत्र 2024-25 के संपूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया गया है। अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान करने के लिए गन्ना आयुक्त, डीएम, जिला गन्ना अधिकारी व उप गन्ना आयुक्त ने नोटिस जारी किया था लेकिन, चीनी मिल ने संपूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान न कर उनके आर्थिक हितों के विपरीत कार्य करने के साथ ही धोखाधड़ी की है।

चीनी मिल प्रबंधन के इस कृत्य से कृषकों को आर्थिक कठिनाई हो रही है, जिसके कारण कृषकों में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल का पेराई सत्र 27 फरवरी 2025 को समाप्त हो चुका है। पेराई सत्र 2024-25 में चीनी मिल ने 75.16 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की है, जिसका गन्ना मूल्य दो अरब 73 करोड़ 54 लाख 77 हजार रुपये व अंशदान चार करोड़ 13 लाख रुपये समेत कुल दो अरब 77 करोड़ 68 लाख 16 हजार रुपये का भुगतान किया जाना था, लेकिन चीनी मिल ने 89 करोड़ 88 लाख 599 हजार रुपये का भुगतान किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…