Lucknow: हाय..हाय..रे गर्मी: प्रदेश में भीषण गर्मी से बिजली की मांग का बना नया रिकॉर्ड

  • नौ जून की रात बिजली की अधिकतम मांग 31,104 मेगावाट पहुंची

Lucknow: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में भीषण गर्मी व बढ़ती उमस से बिजली की दिन प्रतिदिन मांग बढ़ रही है और गत वर्ष की अधिकतम मांग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग ने इस साल नया रिकॉर्ड बनाया है। 09 जून की रात को बिजली की अधिकतम मांग (पीक डिमांड) 31,104 मेगावाट तक पहुंच गई। प्रदेश का विद्युत प्रबंधन ने बढ़ी हुई इस अप्रत्याशित मांग को सकुशल पूरा किया।

आने वाले समय में यदि मांग और बढ़ेगी उसे भी सकुशल पूरा किया जाएगा। पिछले वर्ष बिजली की सर्वाधिक मांग 30,618 मेगावाट तक पहुंची थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 06 जून को 28,581 मेगावाट, 07 जून को 29,502 मेगावाट तथा 08 जून को 30,161 मेगावाट विद्युत की सर्वाधिक आपूर्ति की गई जो की पूरे देश में अधिकतम विद्युत उपभोग करने वाले प्रदेशों से सवा गुना अधिक है। यूपी ने विगत 03 वर्षों से पूरे देश में अन्य राज्यों से सबसे ज्यादा विद्युत आपूर्ति का रिकॉर्ड बनाया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ उत्तर प्रदेश ने विद्युत आपूर्ति का नया इतिहास बनाया है। देश के अन्य राज्यों एवं प्रदेश में अब तक की यह सर्वाधिक आपूर्ति की गई है। उन्होंने सभी विद्युत कर्मियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है तथा प्रदेशवासियों से बिजली के संयमपूर्ण उपयोग कर सहयोग करने के अपील की है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पूरे देश में गुजरात एवं महाराष्ट्र जैसे अधिकतम विद्युत् आपूर्ति वाले राज्यों से भी ज्यादा विद्युत आपूर्ति यूपी में की गई। 09 जून मंगलवार को गुजरात में 25,230 मेगावाट, महाराष्ट्र में 25, 191 मेगावॉट, तमिलनाडु में 17,867 मेगावाट, राजस्थान में 16,562 मेगावॉट, पंजाब में 15,508 मेगावॉट विद्युत की सर्वाधिक आपूर्ति की गई।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष यूपी में विद्युत की अधिकतम मांग 32000 मेगावाट से अधिक जा सकती है, जिसको पूरा करने के लिए विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती विद्युत मांग को पूरा करने के लिए लगातार विद्युत उत्पादन बढ़ाया जा रहा है। विगत 03 वर्षों से ट्रांसमिशन क्षमता, विद्युत उपकेंद्रों एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई है। जर्जर लाइनों व विद्युत पोल को बदला गया है, इससे विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और लोगों को लो वोल्टेज, ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर व तारों के जलने से हो रहे विद्युत व्यवधान से काफी हद तक इस वर्ष राहत मिली है। आने वाले समय में इसमें और अधिक सुधार देखने को मिलेगा।

ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कटौती स्वीकार नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:

Video : हाथों में हथकड़ी, जमीन पर उल्टा लेटा छात्र..! अमेेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को अधिकारियों ने पटका
https://bhaskardigital.com/video-handcuffed-student-lying-face-down-on-ground-america-airport/

राज कुशवाहा का परिवार बोला- ‘मेरा बेटा सोनम को दीदी कहता था, उसे फंसाया जा रहा’
https://bhaskardigital.com/raj-kushwaha-family-said-my-son-used-to-call-sonam-didi/

सऊदी का बड़ा फैसला : भारत और पाकिस्तान के हज यात्रियों को झटका, इसके पीछे का कारण भी जान लीजिये
https://bhaskardigital.com/saudis-big-decision-shock-to-haj-pilgrims-from-india-and-pakistan-know-the-reason-behind-it/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल