Jhansi: पति की फर्जी आईडी बनाकर पत्नी को भेजे अश्लील मैसेज, जान से मारने की दी धमकी

Jhansi: जनपद झाँसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही पति की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर उसे बदनाम करने और अश्लील संदेश भेजने का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया है। यही नहीं, पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

मामला टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महेबा का है। यहाँ रहने वाले मानु की पत्नी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसके पति के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसके मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज भेजे और मानसिक प्रताड़ना दी। इतना ही नहीं, महिला को बदनाम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर भी भ्रामक और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की गई।

पीड़िता ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने के साथ-साथ टोडी फतेहपुर थाने में भी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को नामजद शिकायत देते हुए आरोपियों की पहचान बताई और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता का कहना है कि यह पूरा षड्यंत्र उसकी सामाजिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से रचा गया है। उसने यह भी कहा कि इससे उसका पारिवारिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है और वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है।

पीड़िता ने कहा, “मेरे पति के नाम से फर्जी आईडी बनाकर मुझे अश्लील मैसेज भेजे गए। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मैंने इसकी शिकायत पुलिस और साइबर क्राइम में कर दी है। मैं चाहती हूँ कि दोषियों को सख्त सजा मिले ताकि भविष्य में कोई और महिला इस तरह की हरकतों का शिकार न हो।”

ये भी पढ़ें:

Video : हाथों में हथकड़ी, जमीन पर उल्टा लेटा छात्र..! अमेेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को अधिकारियों ने पटका
https://bhaskardigital.com/video-handcuffed-student-lying-face-down-on-ground-america-airport/

राज कुशवाहा का परिवार बोला- ‘मेरा बेटा सोनम को दीदी कहता था, उसे फंसाया जा रहा’
https://bhaskardigital.com/raj-kushwaha-family-said-my-son-used-to-call-sonam-didi/

सऊदी का बड़ा फैसला : भारत और पाकिस्तान के हज यात्रियों को झटका, इसके पीछे का कारण भी जान लीजिये
https://bhaskardigital.com/saudis-big-decision-shock-to-haj-pilgrims-from-india-and-pakistan-know-the-reason-behind-it/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें