Jhansi: जमीनी विवाद में आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाया

Jhansi: मोंठ तहसील में एसडीएम न्यायिक कोर्ट के सामने एक पीड़ित ने जमीनी विवाद के चलते आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसे पुलिस और तहसील के होमगार्ड जवानों ने समय रहते पकड़ लिया और उसके जीवन को बचा लिया। घटना से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित प्रीतम अहिरवार, जो समथर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा का निवासी है, का मामला लंबे समय से न्यायालय में विचाराधीन था। जमीनी विवाद के कारण वह मानसिक तनाव में था, और उसने परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

पीड़ित जैसे ही खुद को आग के हवाले करने वाला था, तहसील में तैनात पुलिसकर्मियों और होमगार्ड जवानों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उसे पकड़ लिया। पीड़ित को बचाने में सभी ने मिलकर उसकी जान बचाई। घटना के बाद पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

सूचना मिलने के बाद गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के नेतृत्व में भाजपा के युवा नेता कपिल मुदगिल और किसान नेता सुरजीत राजपूत तहसील पहुंचे। लेकिन तहसील कार्यालय के गेट बंद होने के कारण वे अंदर नहीं जा सके, जहां पीड़ित और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:

Video : हाथों में हथकड़ी, जमीन पर उल्टा लेटा छात्र..! अमेेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को अधिकारियों ने पटका
https://bhaskardigital.com/video-handcuffed-student-lying-face-down-on-ground-america-airport/

राज कुशवाहा का परिवार बोला- ‘मेरा बेटा सोनम को दीदी कहता था, उसे फंसाया जा रहा’
https://bhaskardigital.com/raj-kushwaha-family-said-my-son-used-to-call-sonam-didi/

सऊदी का बड़ा फैसला : भारत और पाकिस्तान के हज यात्रियों को झटका, इसके पीछे का कारण भी जान लीजिये
https://bhaskardigital.com/saudis-big-decision-shock-to-haj-pilgrims-from-india-and-pakistan-know-the-reason-behind-it/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें