
Meerut: दौराला के समौली में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक अत्याधिक नशा करता था, जिस कारण उसकी मृत्यु होने की संभावना है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
मृतक सतीश जाटव, जिसकी उम्र 48 साल थी, वह रात भर से गायब था। परिजनों ने उसको काफी जगह तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। मंगलवार को उसका शव समौली गांव में ईदगाह के पीछे की तरफ की दीवार के नजदीक पड़ा हुआ मिला। ग्राम प्रधान की ओर से इसकी सूचना दौराला पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि जानकारी कर ज्ञात हुआ है कि सतीश जाटव नशा करने का आदी था। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलती है तो पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें:
Video : हाथों में हथकड़ी, जमीन पर उल्टा लेटा छात्र..! अमेेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को अधिकारियों ने पटका
https://bhaskardigital.com/video-handcuffed-student-lying-face-down-on-ground-america-airport/
राज कुशवाहा का परिवार बोला- ‘मेरा बेटा सोनम को दीदी कहता था, उसे फंसाया जा रहा’
https://bhaskardigital.com/raj-kushwaha-family-said-my-son-used-to-call-sonam-didi/
सऊदी का बड़ा फैसला : भारत और पाकिस्तान के हज यात्रियों को झटका, इसके पीछे का कारण भी जान लीजिये
https://bhaskardigital.com/saudis-big-decision-shock-to-haj-pilgrims-from-india-and-pakistan-know-the-reason-behind-it/









