
Meerut: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्वीनी की ओर से प्रान्तीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में परीक्षितगढ़ की 40 बालिकाएं प्रशिक्षण ले रही हैँ, जिसमें सदभावना जाग्रति फाउंडेशन की 11 बेटियां योग, व्यायाम, दंड संचालन, राइफल चलाना सीख रही हैँ।
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि बेटियों को सबल, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ये प्रशिक्षण दिया जा रहा है, कभी खेल के माध्यम से, कभी प्रतियोगिता के माध्यम से और कभी सामूहिक कार्य कराकर बेटियों के मानसिक और शारीरिक विकास को बल मिल रहा है। दंड चलाना और रायफल चलाना इनके लिए नया है, बड़े उत्साह से इसे सीख रही हैँ, इस शिविर में लगभग परिषद के 10 अधिकारी बालिकाओं के साथ रात-दिन लगे हुए हैँ। डेफोडील पब्लिक स्कूल प्रवेश विहार में ये शिविर चल रहा है, यहाँ की प्रधानाचार्या मंजू बाला शर्मा ने बताया कि साथ रहने, खाने, एक दूसरे को खाना खिलाने से सहयोग की भावना जाग्रत होती है, इससे बालिकाओं का सर्वागीण विकास होता है।

शिविर का मार्गदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी ठकराल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. अंजलि सैनी, प्रान्त महामंत्री ऋचा त्यागी, मंत्री मुरादाबाद वंदना शर्मा, जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा और मेरठ प्रान्त अध्यक्ष मंजू बाला का प्राप्त हो रहा है। शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। डॉ. भावना शर्मा ने कहा, जो तीन दिन में सीखा, उसे ज़ब तक आत्मसाद नहीं करोगी, तब तक कोई फायदा नहीं, इस प्रशिक्षण में सीखी हुईं सभी बातें आपके व्यवहार में दिखनी चाहिए, आपकी जो बहनें गलत रास्ते पर हैँ, उनकी घर वापसी करनी है।
ये भी पढ़ें:
Video : हाथों में हथकड़ी, जमीन पर उल्टा लेटा छात्र..! अमेेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को अधिकारियों ने पटका
https://bhaskardigital.com/video-handcuffed-student-lying-face-down-on-ground-america-airport/
राज कुशवाहा का परिवार बोला- ‘मेरा बेटा सोनम को दीदी कहता था, उसे फंसाया जा रहा’
https://bhaskardigital.com/raj-kushwaha-family-said-my-son-used-to-call-sonam-didi/
सऊदी का बड़ा फैसला : भारत और पाकिस्तान के हज यात्रियों को झटका, इसके पीछे का कारण भी जान लीजिये
https://bhaskardigital.com/saudis-big-decision-shock-to-haj-pilgrims-from-india-and-pakistan-know-the-reason-behind-it/









