
लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ के ग्राम बाँसगाँव निवासी शिवकांत (पुत्र बृजमोहन) रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए 6 जून 2025 को अलीगंज गए थे। शाम करीब 7 बजे के आसपास जब वह रिश्तेदार विनीत कुमार उर्फ कल्लू पाण्डेय के घर जा रहे थे। उसी दौरान गाँव के ही पवन कुमार विश्वकर्मा (मूल निवासी अलीगंज) ने उन्हें तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिवकांत गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए।
परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ओयल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और अभी कई परीक्षण बाकी हैं। घटना की सूचना पर शिवकांत की भाभी सरोजनी देवी, पत्नी नत्थूलाल, मौके पर पहुंचीं और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने थाना हैदराबाद, जिला खीरी में एक लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पवन कुमार द्वारा चलाई जा रही मोटरसाइकिल (संख्या UP31N0309) से उनके देवर को जानबूझकर या लापरवाही से टक्कर मारी गई।
सरोजनी देवी ने बताया कि उनके देवर की अभी शादी नहीं हुई है और उनके पति की तबियत भी लंबे समय से खराब रहती है, जिसके कारण घर की जिम्मेदारी काफी हद तक शिवकांत पर ही थी। ऐसे में यह घटना परिवार के लिए भारी संकट बन गई है।
थानाध्यक्ष गोला कोतवाली को संबोधित प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पाठक को सौंपी है।