
- बाइक पर कासगंज आ रहे थे सास-दामाद
 
कासगंज। जनपद कासगंज के अमाँपुर एटा रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सास व दामाद को टक्कर मार दी, जिससे हादसे में सास की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बताते चलें कि अमाँपर कोतवाली क्षेत्र के बनियानी की रहने वाली 50 वर्षीय नीरज भारद्वाज पत्नी मनोज भारद्वाज अपने गाँव से अपने दामाद रजत के साथ बाईक द्वारा कासगंज आ रहीं थीं जैसे ही उनकी बाइक अमाँपुर एटा रोड स्थित जिसमी पुलिया के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे नीरज गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं महिला की मौत की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: कबूतरबाजी पर कसा शिकंजा : पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 33 अवैध प्रतियोगिताएं रोकी गईं










