Bareilly: जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएमबृजेश पाठक, जानी व्यव्स्थाओं की जमीनी हकीकत

Bareilly: प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जिला अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे। अचानक ही उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, पैथोलॉजी लैब और ब्लड बैंक का रुख किया। इस दौरान मरीजों की बदहाली देखकर वह नाराज़ हो गए। उन्होंने अस्पताल स्टॉफ को जमकर फटकारा। इससे पहले उन्होंने जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद बृजेश पाठक इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। उन्होंने रुक कर एक मरीज का हाल जाना। वह यह सुनकर नाराज हो उठे कि घंटों बाद भी मरीज का एक्सरे नहीं हुआ था। डिप्टी सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि ये लापरवाही नहीं चलेगी। उनहोंने मौके पर ही तत्काल एक्सरे कराने को कहा।
उन्होंने पाया कि एक अन्य मरीज का कपड़ा खून से तर और गंदा था। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह तो मरीज को इन्फेक्शन हो जाएगा। उन्होंने तुरंत ही कपड़े बदलवाने और मरीज को बेहतर इलाज देने के आदेश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि अस्पतालों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सरकार की प्राथमिकता है।

मरीजों और उनके तीमारदारों ने शौचालयों की गंदगी, दवाओं की कमी और डॉक्टरों की मनमानी जैसे मुद्दे उठाए। डिप्टी सीएम ने न केवल इन बातों को गंभीरता से सुना, बल्कि अस्पताल प्रशासन को तत्काल सुधार के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कोविड डेस्क, आइसोलेशन वार्ड और टेस्टिंग यूनिट का भी निरीक्षण किया। कहा कि कोरोना की तीसरी लहर ने हमें सिखाया है कि लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डिप्टी सीएम ने अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन भी किया। यह केंद्र गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

खाली पद तुरंत भरे जाएं

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि जिला अस्पतालों में जो भी मेडिकल स्टॉफ के पद खाली हैं, उन्हें भरने को साफ तौर से कहा गया है। सरकार पांच लाख रुपए तक की सैलरी देने को तैयार है। डिप्टी सीएम ने कहा कि बारिश की वजह से अस्पताल में सांप काटने के मरीजों की तादाद बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि मैंने डीएम और सीएमओ से साफ कहा है ऐसे मरीजों को किसी भी हाल में परेशानी नहीं होनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने कई वार्डों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार भी मौजूद रहे।

मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर पर भी बोले

दौरे के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर पर कहा कि वहां के सभी गोस्वामी परिवार हमारे अपने हैं। उनका ज्ञापन सरकार तक पहुंच चुका है और उस पर काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

हजारों की भीड़, मची अफरातफरी : बेंगलुरु भगदड़ कांड में आयोजक निखिल सोसाले समेत चार गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/thousands-of-people-gathered-chaos-ensued-four-people-including-organizer-nikhil-sosale-arrested-in-bengaluru-stampede-case/

PM Modi Jammu Visit : पीएम मोदी ने चिनाब पुल का किया उद्घाटन, हाथ लेकर तिरंगा लहराया
https://bhaskardigital.com/pm-modi-jammu-visit-pm-modi-inaugurated-chenab-bridge/

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शशि थरूर के सामने पत्रकार बनकर आया बेटा, सवाल पूछा तो थरूर बोले- ‘इजाजत नहीं..’
https://bhaskardigital.com/shashi-tharoor-son-journalist-in-a-press-conference/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें