मेरठ : सड़क पर अदा की बकरीद की नमाज तो होगी FIR, SSP बोले- ड्रोन से होगी निगरानी

मेरठ। बकरीद की नमाज को लेकर कड़ी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिले के प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि बकरीद की नमाज केवल मस्जिदों और ईदगाह के अंदर ही अदा की जाएगी। सड़क पर किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं होगा।

इस संबंध में पुलिस ने धर्म गुरुओं से बात की है और आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। बिना अनुमति के किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी और ईद जैसी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली गई है और उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई जाए। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थलों या सड़कों पर कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा। इस दिशानिर्देश के तहत, ईदगाह और फैज-ए-आम इंटर कालेज के अंदर ही नमाज अदा कराई जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत, ईदगाह पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सात थाना प्रभारी, तीन सीओ और एसपी सिटी खुद मौजूद रहेंगे। अर्धसैनिक बल और आरएएफ की एक कंपनी को भी तैनात किया गया है। नमाज के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी ताकि सड़क पर नमाज अदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वीडियो के आधार पर संबंधित थानों में मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त, मेरठ में बकरीद के अवसर पर बाइक स्टंट और सार्वजनिक जगहों पर हुड़दंगबाजी रोकने के लिए भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ड्रोन कैमरों का भी प्रयोग किया जाएगा ताकि माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखा जा सके।

अलीगढ़ : घर में घुसा तांत्रिक, महिला से बोला- ‘मेरे साथ बनाओ शारीरिक संबंध..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें