यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की 9 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी

हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार की गईं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में अगली न्यायिक सुनवाई 9 जून को निर्धारित की गई है। सुरक्षा कारणों के चलते अदालत ने ज्योति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से पेशी तय की है। फिलहाल वह हिसार सेंट्रल जेल में बंद हैं और परिवार सप्ताह में एक बार जेल में जाकर उनसे मुलाकात कर रहा है।

क्या है मामला?

हिसार की सिविल लाइन पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ देशद्रोह, गोपनीय दस्तावेज साझा करने और जासूसी जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का आरोप है कि ज्योति ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए पाकिस्तान से संदिग्ध संपर्क साधे थे।

26 मई से जेल में बंद

ज्योति को 26 मई को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और तब से वह हिसार की सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस ने अदालत से अनुरोध किया कि सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र उनकी अगली पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जाए, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

वकील ने दी जमानत याचिका दाखिल करने की जानकारी

ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि वो जमानत याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि याचिका केस की स्टडी के आधार पर दाखिल की जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि ज्योति पाकिस्तान वीज़ा लेकर गई थीं, अगर वह जासूस होतीं, तो छिपकर जातीं, न कि आधिकारिक वीज़ा के साथ।

कुछ सामान अब भी पुलिस के पास

परिवार का आरोप है कि पुलिस ने ज्योति के कागजात वापस लौटा दिए हैं, लेकिन ताऊ की एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) अब तक परिजनों को नहीं लौटाई गई है। जेल नियमों के अनुसार, परिवार सप्ताह में एक बार जाकर ज्योति से मुलाकात कर रहा है।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस इस मामले में अभी तफ्तीश जारी रखे हुए है। डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच और संपर्कों की गहराई से पड़ताल की जा रही है, जिससे आरोपों की पुष्टि या खंडन किया जा सके।

ये भी पढ़े – ATM में किस्त जमा करने पहुंचे युवक से पिस्टल के बल पर 16 हजार की लूट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें