
गाजियाबाद। मुरादनगर और मसूरी की गंग नहर में श्रद्धालुओं द्वारा नहाने आने के दौरान डूबने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है। जिसके अंतर्गत मुरादनगर पुलिस द्वारा एक शानदार प्रयास करते हुए श्रद्धालुओं को बचाने का कार्य करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत देखा गया कि पुलिस द्वारा जागरूकता के लिए लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए जागरूक किया गया है। हालांकि गर्मी के इस मौसम में नहाने के दौरान लोगों के डूबने की शिकायतें भी लगातार पुलिस को प्राप्त हो रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि छोटा हरिद्वार के नाम से मशहूर मुरादनगर की गंग नहर पर श्रद्धालुओं द्वारा नहाने के दौरान डूबने की शिकायतें प्राप्त हुई, जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया है। उन्हें यह भी बताया गया कि कोई भी श्रद्धालु बीच पानी में न नहाये किनारे पर ही नहाए। जिससे कि हादसे से बचाया जा सके। वहीं, मसूरी की गंग नहर पर गर्मी के मौसम में दूर-दराज से आने वाले काफी संख्या में लोग नहाने के लिए आते हैं और अक्सर डूबने की शिकायतें भी मिल रही थी।
इस मामले में भी पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यानी कि मुरादनगर और मसूरी पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है और हादसे से बचाने का प्रयास भी करती हुई नजर आई है।
‘सरेंडर’ वाले बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार, बोले- तभी राहुल गांधी को पप्पू कहते हैं…