
निघासन खीरी, लखीमपुर। पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को तहसील क्षेत्र में वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे नगर पंचायत निघासन, सिंगाही व विकास विभाग को कुल मिलाकर लाखों पौधे रोपने का लक्ष्य मिला है। इसमें नगर पंचायत निघासन को 2024, सिंगाही को 1018 तथा विकास विभाग को 2,33,066 पौधों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसी क्रम में लालपुर स्थित तराई किसान महाविद्यालय में उपजिलाधिकारी राजीव निगम ने स्वयं बरगद, पीपल, नीम जैसे छायादार और औषधीय पौधे रोपकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इस मौके पर आमजन से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।
एसडीएम राजीव निगम ने तहसील परिसर में सहजन का पौधा भी रोपित किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण को संतुलित रखते हैं, बल्कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। इस अभियान में समाज के हर वर्ग की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा नेता समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र बहादुर सिंह, वन दरोगा राजेन्द्र प्रसाद, शुभम रंजन श्रीवास्तव, पीयूष कुमार, संघसेन व घनश्याम जयसवाल ने भी पौधे रोपित कर अभियान को बल प्रदान किया।
नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों तक विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों और निजी संस्थानों में भी शिक्षक, छात्र व स्थानीय नागरिकों ने मिलकर पौधरोपण किया। चारों ओर हरियाली का सपना साकार करने हेतु जन सहभागिता से चलाया गया यह अभियान प्रेरणादायक रहा।
यह भी पढ़ें: बिहार में सांख्यिकी अधिकारियों की होगी भर्ती, पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल