मेरठ : सिवालखास के चेयरपर्सन पति ने बॉक्स क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास

  • मेरठ बागपत बाईपास पर रखी गई आधारशिला, युवा अधिवक्ता ने दिया क्रिकेट प्रेमियों को तोहफा

मेरठ। खिलाड़ियों की उपजाऊ धरती कहे जाने वाले मेरठ में मिल रही खेल सुविधाओं में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। मेरठ – बागपत बाईपास पर युवा अधिवक्ता ने बॉक्स क्रिकेट स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है। जिसकी नींव विधि विधान के साथ रख दी गई है और कार्य शुरू हो गया है, जल्द ही कार्यपूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है।

मेरठ बागपत बाईपास पर डीपीएस स्कूल की बगल में कस्बा सिवालखास निवासी युवा अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार वशिष्ठ ने एक बॉक्स क्रिकेट स्टेडियम बनाने का सुलभ निर्णय लिया है, जिसकी नींव गुरुवार की सुबह चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान ने रखते हुए इस कार्य का शुभारंभ किया। अधिवक्ता ने बताया कि इस स्टेडियम में न केवल किशोर बल्कि वयस्क और बुजुर्ग भी खेलने के लिए अपना नामांकन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्टेडियम बनाने का कार्य शुरू हो चुका है और करीब एक माह में इसका उद्घाटन किए जाने की संभावना है। बड़ी बात यह है कि इस स्थान के इर्द गिर्द किसी गांव में इस तरह का स्टेडियम नहीं है, जहां लोग क्रिकेट खेल का अभ्यास कर सकें। अधिवक्ता ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना उन्होंने पिछले कुछ समय के दौरान की थी।यह स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए खास तोहफा है।

इस अवसर पर पूर्व सभासद जावेद चौहान, संयुक्त व्यापार संघ से फिरोज खान, नलिन शर्मा, अधिवक्ता नितिन गोयल, पंकज भारद्वाज, वाहिल चौधरी, मनीष कुमार, पूजा उपाध्याय, रिजवान ईलाही आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या : राम नगरी में चल रही राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें