बहराइच : सड़क हादसे में कार सवार अयोध्या के तीन लोगों की मौत, एक घायल

  • घायल मेडिकल कॉलेज से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर
  • पेट्रोल पंप के आगे रघुनाथपुर गांव के पास बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े

बहराइच। जिले के मटेरा थाने के बहराइच – नानपारा हाइवे के टोल प्लाजा के रघुनाथपुर गांव के पास बस-कार में भिड़ंत में कार सवार तीन की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल को बहराइच मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया है।

हादसा इतना भीषण रहा कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही लोग दौड़े। सूचना पर मटेरा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे। कार सवार घायल साहिबगंज थाने के बैदेही नगर निवासी अभय पाण्डे (40) पुत्र राजमणि पांडे, नगर कोतवाली के पठान टोला  निवासी राम कुमार यादव (38) पुत्र लक्ष्मी  यादव व महोबरा निवासी विवेक तिवारी पुत्र ओंकार तिवारी को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा। चिकित्सकों ने अभय पांडेय को मृत घोषित कर दिया।

अन्य दो घायलों कोलखनऊ ले जाते समय विवेक तिवारी की रास्ते मे मौत हो गई। वहीं अयोध्या के ही अश्वनीपुरम कालोनी वजीरगंज जब्ती निवासी विनोद श्रीवास्तव (42) पुत्र घनश्याम श्रीवास्तव को नानपारा सीएचसी भेजा गया। उनकी नानपारा सीएचसी में मौत हो गई । एक घायल राम कुमार यादव का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। कार सवार रूपईडीहा से बहराइच आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: ट्रंप का नया फरमान! अमेरिका में इन 12 देशों के लोगों के लिए ‘नो एंट्री’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें