झांसी : फाइनेंस कंपनी के एजेंटों ने छीनी बाइक, बेहोश हुआ बाइक मलिक

झांसी। मोंठ नगर में बुधलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्राम पाली, थाना बड़ागांव निवासी आशीष पुत्र मेहरबान सिंह के साथ दिनदहाड़े बाइक छीनने और धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना उस समय हुई जब आशीष अपनी पल्सर बाइक से एक रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकला था।

बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार युवक पहले से ही आशीष की रैकी कर रहे थे। जैसे ही आशीष मोंठ नगर के एक मोटरसाइकिल एजेंसी के सामने पहुँचा, वैसे ही उन तीनों ने आशीष को रोक लिया और उसकी बाइक छीन ली। इसके बाद युवक उसे जबरन नगर की एक एजेंसी में ले गए। वहां मौजूद युवकों ने खुद को एक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि आशीष की बाइक की तीन किस्तें बाकी हैं, जिनकी कुल रकम करीब 18 हजार रुपये है।

आरोप है कि आशीष को एजेंसी से जाने नहीं दिया गया और रुपये मंगाने का दबाव बनाया गया। आशीष ने परिजनों और रिश्तेदारों से फोन पर मदद की गुहार लगाई। इसी दौरान अचानक आशीष की तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद एजेंसी संचालक और कर्मचारी घबरा गए। आनन-फानन में आशीष को एक ई-रिक्शा के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

करीब 30 मिनट तक चले इलाज के बाद आशीष को होश तो आया, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी रही। हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं, फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने आशीष के मोबाइल से उसके परिजनों को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें