
भास्कर ब्यूरो
- एक महिला और दो युवतियों ने दिया घटना को अंजाम
कन्नौज। गुरसहायगंज कन्नौज मायके से ससुराल ई-रिक्शा से जा रही महिला के पर्स से एक लाख रुपए कीमत का सोने का हार चोरी हो गया। घटना को पास में बैठी महिला और युवती में अंजाम दिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई इसके आधार पर वह उनकी खोज कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलेसर निवासी दीपू की पत्नी रचना मायके से आई थी और वह कस्बा के मुख्य चौराहे से ई-रिक्शा पर बैठकर अपनी ससुराल ग्राम जलेसर जा रही थी। इस दौरान एक महिला और दो युवती सवारी के रूप में ई-रिक्शा पर बैठ गई। ग्राम मिरगावा के निकट महिला और दो युवतियां उतर गई इसके बाद रचना की नजर जब अपने पर्स पर गई तो उसकी चेन खुली थी और सोने का हार गायब था।
पति को सूचना देने के बाद वह मौके पर पहुंचे और सवारी के रूप में बैठी महिलाओं को तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। रचना ने बताया कि पर्स से गायब हुए सोने के हार की कीमत करीब एक लाख रुपए है। दीपू ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।












