प्रयागराज : दहेज को लेकर हुआ बवाल तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पंचायत के बाद हुई विदाई

प्रयागराज। प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हंगामा मच गया जब जयमाल के दौरान दूल्हे के चाचा ने दहेज में अतिरिक्त पैसे की मांग कर दी। इस मांग को लेकर बारात और घरात पक्ष में तनाव पैदा हो गया, जो पूरी रात चलता रहा।

द्वारपूजा के बाद से ही माहौल बिगड़ गया था। दूल्हे पक्ष ने दहेज न मिलने की बात पर शादी से पीछे हटने का फैसला कर लिया। इसके बाद पूरे परिवार में खलबली मच गई। सुबह तक मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा, लेकिन जब दुल्हन को पता चला कि उसके पिता को दहेज के लिए अपमानित किया गया है, तो उसने भी शादी से इनकार कर दिया।

दुल्हन के इस फैसले के बाद दूल्हे पक्ष पर भी दबाव बढ़ा। मामला इतना बढ़ गया कि गांव के संभ्रांत लोगों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। पंचायत बैठाई गई और आपसी समझौते के बाद मामला शांत कराया गया।

अंततः बुधवार दोपहर को विवाह की रस्में पूरी हुईं और काफी प्रयासों के बाद दुल्हन की विदाई हो सकी। यह मामला एक बार फिर दहेज प्रथा पर सवाल खड़ा करता है, जहां आज भी लड़कियों के परिवारों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: केजीएमयू की उपलब्धि : आईएफटी यूरो बैग कनेक्टर की डिजाइन रजिस्ट्रेशन का मिला पेटेंट, किया गया इन-हाउस विकसित और परीक्षण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत