
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नगर निगम जोन-8 अंतर्गत शारदा नगर प्रथम वार्ड के रश्मि खंड, आम्रपाली विहार में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। जोनल अधिकारी अजीत राय के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, जिसमें सड़क पर अवैध रूप से बनाए गए चबूतरे ढहाए गए।
जोनल अधिकारी के अनुसार, क्षेत्र के 3 से 4 भवन स्वामियों ने रोड पर स्थायी निर्माण कर लिया था, जिससे सीएम ग्रिड द्वारा प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य बाधित हो रहा था। इस संबंध में नगर निगम के संपत्ति विभाग और अभियंत्रण विभाग ने पहले ही संबंधित भवन मालिकों को नोटिस भेजकर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे।
लेकिन तय समयसीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर आज नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई के दौरान संपत्ति विभाग की टीम, अभियंत्रण विभाग से सहायक अभियंता अवधेश कुमार, अवर अभियंता राजेन्द्र सिंह, दीक्षा चौरसिया और कर निरीक्षक दुबे शंकर दुबे भी मौजूद रहे।
इसके अलावा ETF टीम और जोन-8 के प्रवर्तन दल 296 की टीम ने भी मिलकर सड़क निर्माण में बाधक अतिक्रमण को हटवाने में सहयोग किया।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र, संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर होगा सियासी युद्ध












