कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए उठाए जाएं प्रभावी कदम : राज्यपाल

भास्कर ब्यूरो

  • रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ राज्यपाल ने की बैठक

पीलीभीत। जनपद के दौरे पर उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंच गईं हैं, उन्होंने पहली बैठक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी को संबोधित किया, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, अल्ट्रासाउंड सेंटर के रिकॉर्ड की समय-समय पर जांच होनी चाहिए।

बुधवार को गांधी सभागार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की मौजूदगी में और रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए आगे आए। दवा वितरण में होम्योपैथिक दवाई का भी वितरण करें जिससे कि बच्चों को साइड इफेक्ट न हो। कन्या भ्रूण हत्या रोकने में प्रभावी कदम उठाएं।

अल्ट्रासाउंड सेंटर के रिकॉर्ड की जांच पड़ताल करवाई जाए। रेड क्रॉस के भवन के लिए डीएम पीलीभीत प्रयास करेंगे। बच्चों के स्कूलों में एडमिशन के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रोत्साहन किया जाए जिससे कि साक्षरता दर बढ़ सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्य अमिताभ अग्निहोत्री, कौशलेंद्र भदौरिया, हर्षल सिंह, केशव अग्रवाल, साकेत सक्सेना, तारिक कुरैशी, धीरेंद्र मिश्रा, सुखबीर भदोरिया मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: हरदोई : खोया बेचने गई बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस शुरू की आरोपी की तलाश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग