कासगंज : ट्रेन में छूटा था मोबाइल व पैसों से भरा बैग, आरपीएफ सिपाही ने यात्री को ढूंढकर लौटाया

कासगंज। कासगंज रेलवे-स्टेशन पर तैनात आरपीएफ टीम ने आपरेशन अमानत के तहत ट्रेन में छूटे हुए बैग उसके मालिक को वापस किया है। वहीं बैग मालिक ने आरपीएफ टीम की प्रशंसा की है।

हाईलाट्स:

  • आरपीएफ सिपाही ने ट्रैन में छूटे बैग उसके मालिक को किया वापस।
  • बैग में रखे थे 3000 रुपया नगद, 25000 हजार का सैमसंग मोबाईल अन्य घरेलू सामान
  • मथुरा में उतरते समय राजकोट लालकुआं के सिलीपर कोच में छुटा था बैग

बताया जाता है कि गुजरात के जिला जूनागढ़ के थाना माझेवादी क्षेत्र के उमंग अपार्टमेंट निवासी अरविंद अमृत भाई पुत्र अमृत भाई गाड़ी संख्या 05046 राजकोट लालकुआं के सिलीपर कोच से यात्रा कर रहे थे। तभी जल्दबाजी में वे मथुरा में उतरने के दौरान उनका बैग गाड़ी में छूट गया, जो कि गाड़ी में तैनात बीट स्टाफ कंस्टेबल महेश चंद मीना को मिल गया। जिसमें रखे मोबाइल पर बार-बार फोन आ रहा था। जब बीट स्टाफ कंस्टेबल ने फोन को रिसीव कर बात की, तो सामने से फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया “मैं जलबाजी में मथुरा उतरने के दौरान बैग गाड़ी में छूट गया है।”

इसके बाद, बीट स्टाफ कंस्टेबल ने उक्त व्यक्ति को बताया कि आपका बैग सुरक्षित RPF पोस्ट कासगंज पर रखा है, आकर प्राप्त कर ले। इस पर आज अरविंद अमृत भाई पुत्र अमृत भाई कासगंज आरपीएफ पोस्ट पर बैग प्राप्त करने पहुंचे। आरपीएफ द्वारा सामान के बारे में पूछने पर उन्होंने बैग में 3000 रुपये नकद, 25,000 रुपये का सैमसंग मोबाइल, एवं अन्य घरेलू सामान होने की जानकारी दी।

आरपीएफ पुलिस द्वारा बैग में सामान का सही पाए जाने पर, अरविंद अमृत भाई से आवश्यक दस्तावेज लेने के बाद बैग उनके सुपुर्द कर दिया गया।

लखीमपुर : इलाज के लिए गया था परिवार, पीछे से चोरों ने कर दिया घर साफ, लाखों नकदी-जेवर चोरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें