रुड़की। केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान के 74वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर सीएसआईआर महानिदेशक डॉ. शेखर माण्डे ने भवन निर्माण के क्षेत्र में सीबीआरआई के योगदान की प्रशंसा की।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. वी रामाचन्द्रा, संयुक्त अध्यक्ष एवं प्रमुख (तकनीकी सेवाएं), अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, मुंबई ने सीबीआरआई द्वारा भवन निर्माण एवं विज्ञान के क्षेत्र में विकसित तकनीकियों की प्रशंसा की और इनके औद्योगिक हस्तांतरण के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. कोलोरु वीएल सुब्रमण्यम, प्रो. सिविल अभियांत्रिकी विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद समारोह ने ‘बंधक सामग्री के रूप में फ्लाई ऐश’ विषय पर प्रो. दिनेश मोहन मेमोरियल व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए सीमेंट सिस्टम और वैकल्पिक मार्ग में फ्लाई ऐश के प्रभावी उपयोगों पर चर्चा की।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्थान के निदेशक डॉ. एन गोपालकृष्णन ने कहा कि संस्थान ने अपनी इस लम्बी यात्रा में सभी उतार-चढ़ाव का डट कर सामना किया है और भविष्य में भी संस्थान अपने परिश्रम द्वारा देश सेवा में अपना योगदान देता रहेगा। इस अवसर पर संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ प्रदीप चौहान, मुख्य वैज्ञानिक एसके नेगी, आरएस चिमोटे, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. आर धर्मराजु, डॉ. अतुल अग्रवाल, एसके सिंह, सी कुजूर तथा संस्थान के सेवानिवृत कर्मचारी भी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, तलाश में जुटी पुलिस
उत्तराखंड, क्राइम
मानव-वन्यजीव संघर्ष पर सख्त कदम, सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान
देहरादून, उत्तराखंड
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
उत्तरकाशी, उत्तराखंड
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10वीं अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
उत्तराखंड, देहरादून, प्रदेश
देहरादून मोबिलिटी प्लान की समीक्षा, पार्किंग का 100 प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर
देहरादून, उत्तराखंड, राजनीति















